इंकार
मै इश्वर का सौतेला बच्चा हूँ ....
झूठ बहुत है संसार में
… पर मै जाने क्यूँ सच्चा हूँ
हाँ मै इश्वर का बच्चा हूँ
लाखों परिपक्व चालें फैली समाज में
… पर मै जाने क्यूँ कच्चा हूँ
हाँ मै इश्वर का बच्चा हूँ
बहुत लिखता है वो हरेक के नसीब में …
पर मै छूट जाता हर बार
झलक देख कर मेरी वो …
कर देता खुशियां देने से इंकार
हर एक कर जाता जीवन की नदिया पार
पर डूब जाती मेरी ही नाव......... हर बार
सब के लिए उसने रखे अनेक उपहार
पर मुझे दिया अंधेरों का संसार
मै जाने क्यूँ रखता आस अपार
और हो जाते हर बार मन के तार ,,, तार-तार
अजब सी उलझन , नहीं दिल में कोई करार
बस एक तमन्ना इस सौतेले को भी
दे दो थोडा सा प्यार
थोडा सा प्यार
©Radhika Bhandari
loved it radhika...specially the quartet of har ek kar jaata...
जवाब देंहटाएंthe pain you can depict through your words is immense...