ह्रदय में बसाये अमित प्यार
नव स्वप्नों का संसार संजोये
बस कर प्राणो में अनायास
मुझ में कलियों सी मुस्काना
अद्भुत रोमांच लिए तन में
निज खुशियों के उस क्रंदन में
हँस देना किंचित देख मुझे
नैनो से आंसू बरसाना
हिय की अभिलाषा मुखर कर
नैनों का जाल फैला जाना
मेरे मन व्याकुल व्योम में
तुम धवल चांदनी बरसाना
दुःख में सुख की ले नवल किरण
सुख में भी दुःख का महाभरण
हर इक रुदन में हास लिए
तुम मेरे जीवन में आना
नव स्वप्नों का संसार संजोये
बस कर प्राणो में अनायास
मुझ में कलियों सी मुस्काना
अद्भुत रोमांच लिए तन में
निज खुशियों के उस क्रंदन में
हँस देना किंचित देख मुझे
नैनो से आंसू बरसाना
हिय की अभिलाषा मुखर कर
नैनों का जाल फैला जाना
मेरे मन व्याकुल व्योम में
तुम धवल चांदनी बरसाना
दुःख में सुख की ले नवल किरण
सुख में भी दुःख का महाभरण
हर इक रुदन में हास लिए
तुम मेरे जीवन में आना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें