*तुलसी मैया*
।। मैया रानी देना सुहाग अटल मेरी मांग है जब तक हो जीवन रहे उनका साथ मेरी मांग है ।।
हरे-भरे अंगना में छोटा सा बिरवा
बड़े ही जतन से हम पूजन को लाए
मैया तुलसी दया तुम बनाए रखियो लाज मेरी ओ मैया बनाए रखियो
कार्तिक मास मा तुमै लगावे
हाथ जोड़ मां शीश नवावें
अटल सुहाग बनाए रखियो
लाज मेरी ओ मैया बनाए रखियो
शालिग्राम से तुम्हें बिहावें
लाल लाल चुनरी हम मैया को ओढ़ावें
हाथों की मेहंदी रचाई रखियो
लाज मेरी ओ मैया बनाए रखियो
गोदी के ललना मां तुमही संवारै
मांग का सिंदूरा मां तुमहीं से पावें
उमर शतक की बनाए रखिए
लाज मेरी ओ मैया बनाए रखियो
कोई ऋतु आवे कोई ऋतु जावे तुलसी महारानी से जीत ना पावे
बाधा बच्चों की हटाए रखियो
लाज मेरी ओ मैया बनाए रखिए
राधिका भंडारी©