गुरुवार, 25 मई 2023

मेरा जीवन परिचय - राधिका मेहरोत्रा भंडारी

मेरा जीवन परिचय :

लखनऊ विश्वविद्यालय से B.Sc स्नातक की उपाधि और Diploma in Public Administration के साथ-साथ Post Graduate Diploma in Computer Applications एवं German Language में Proficiency Course के साथ अध्ययन कार्य संपूर्ण हुआ जिसके पश्चात काउंसलिंग की जॉब करी।  विवाहोपरान्त B.Ed एवं M.Sc (Mathematics) की डिग्री हासिल कर अब यह स्कूल मे अच्यापन कार्य मे रत हैँ । 
Educational TV लखनऊ में बतौर बाल कलाकार कार्य किया साथ ही स्क्रिप्ट्स भी लिखीं। आल इंडिया रेडियो, लखनऊ मे भी बतौर बाल कलाकार कार्य कर चुकी हैं। 
24 वर्ष से अध्यापन कार्य में रत गणित विषय की जटिलता को बच्चों के मन से दूर करने का इनका प्रयास जारी है साथ ही लखनऊ व मुंबई से प्रकाशित मैगज़ीन -  "अराउंड द इंडिया " , "हक्काचं व्यासपीठ " आदि में इनके आर्टिकल्स भी पब्लिश हुए  हैं। छंद मुक्त अभिव्यक्ति मंच द्वारा प्रकाशिक्त साझा काव्य संकलन - "कुछ यूँ बोले अहसास" के अलावा "लम्हों से लफज़ों तक" , "करोना" , "लाल", इत्यादि अनेको संकलन मे इनकी कवितायें भी छप चुकी हैं। हमरूह प्रकाशन के साथ इनका काव्य संकलन " आराध्य" प्रकाशित हुआ है। पुतक मंडी द्वारा प्रकाशित The writing Bee मे इनकी कवितायें  छप चुकी हैँ।
 Blogger होने के साथ् साथ वैदिक मैथ्स एवं जि़बू सिंबल  की जानकारी रखती हैँ और  भिन्न-भिन्न विषयों पर अपना मत देने का इनका सकारात्मक प्रयास जारी है । युवा पीढ़ी को भजन, श्लोक और अष्टकम सिखाने की ओर अग्रसर अपनी संस्कृति को सशक्त बनाने का इनका सतत प्रयास है  और जीवन का उद्देश्य है समाज उत्थान के लिए अपनी कर्मठता और ज्ञान से बदलाव लाना एवं स्वयंसिद्धा बनने का।  
अखिल भारतीय मराठी परिषद द्वारा आयोजित जून २०१६ में कालिदास जयंती पर स्वरचित काव्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।  काउंसलिंग एवं एंकरिंग करना इनकी हॉबी भी है और स्व-प्रोत्साहन भी।  भजन गाने का शौक  इन्हे ईश्वर से जोड़ कर रखता है और जरुरत मन्दो की सहायता धरती से जोड़ कर। 


धन्यवाद

राधिका भंडारी
Email : radhika5475@gmail.com
ब्लॉग : www.mallikarb.blogspot.com
https://www.youtube.com/watch?v=XTGJrAc36S0

 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें