गौरैया
एक छोटी सी गौरैया आकर मुझको रोज़ हँसाती है
चेहरे की पहली मुस्कान सी बनकर
जब वो मेरे आँगन में आती है
दाना चुग कर चूँ चूँ करके वो थोडा इठलाती है
फुर्र करके फिर ,,,फिर वो उड़ती दाना लेकर जाती है
रोज़ सवेरे मुझसे उसका क्या रिश्ता हो जाता है
दाना ना रखा हो तो क्यों, उसका मुँह बन जाता है
फुदक फुदक के इधर उधर वो शरमाती बलखाती है
ज्यों दाना रख दूँ ,,तो चुग के सर्र सर्र उड़ उड़ जाती है
मेरा उस से क्या रिश्ता है ये मुझको मालूम नहीं
पर उसके आने की चाहत मन को छूकर जाती है
छोटी सी गौरैया आकर मुझको रोज़ हँसाती है.…।
एक छोटी सी गौरैया आकर मुझको रोज़ हँसाती है
चेहरे की पहली मुस्कान सी बनकर
जब वो मेरे आँगन में आती है
दाना चुग कर चूँ चूँ करके वो थोडा इठलाती है
फुर्र करके फिर ,,,फिर वो उड़ती दाना लेकर जाती है
रोज़ सवेरे मुझसे उसका क्या रिश्ता हो जाता है
दाना ना रखा हो तो क्यों, उसका मुँह बन जाता है
फुदक फुदक के इधर उधर वो शरमाती बलखाती है
ज्यों दाना रख दूँ ,,तो चुग के सर्र सर्र उड़ उड़ जाती है
मेरा उस से क्या रिश्ता है ये मुझको मालूम नहीं
पर उसके आने की चाहत मन को छूकर जाती है
छोटी सी गौरैया आकर मुझको रोज़ हँसाती है.…।
©Radhika Bhandari
So sweet :) !!!
जवाब देंहटाएंBeautiful.... Your words have made it so expressive, seems as if we can see this bird playing with you.
Very sweet...... :) !!
shukriya..
हटाएं