तुम्हारे ख्यालों का तकिया बना कर सोई
मै, कल रात
तुम्हारे प्यार के आँचल में फूट फूट रोई
मै, कल रात
तुम्हारे स्नेह की चादर ने
एक सुकू सा दिया मुझको
प्यार का नरम बिछोना जिसपे तुम और
मै, कल रात
आँखों ही आँखों में बात हुई पूरी
बस, कल रात
कैसा अनूठा बंधन , जिसमे उलझी रही
मै, कल रात
मेरे माथे पे तुम्हारे हाथों का स्पर्श , चन्दन सा
महका , कल रात
मै, कल रात
तुम्हारे प्यार के आँचल में फूट फूट रोई
मै, कल रात
तुम्हारे स्नेह की चादर ने
एक सुकू सा दिया मुझको
प्यार का नरम बिछोना जिसपे तुम और
मै, कल रात
आँखों ही आँखों में बात हुई पूरी
बस, कल रात
कैसा अनूठा बंधन , जिसमे उलझी रही
मै, कल रात
मेरे माथे पे तुम्हारे हाथों का स्पर्श , चन्दन सा
महका , कल रात
Soo true emotions.... so very touchingg..
जवाब देंहटाएंGod bless you... :)
Soo true emotions.... so very touchingg..
जवाब देंहटाएंGod bless you... :)