याद
एक अर्से के बाद
उसी धैर्य को खंडित कर
अपनी स्मृति को जगा गया
वो तेरी याद का झोंका
मेरे मन को हिला गया
वो बात जो एक याद बन चुकी थी
वो प्यास जो एक आस बन चुकी थी
उस ह्रदय की बुझी अग्नि को
छूकर चला गया
वो तेरी याद का झोंका
मेरे ह्रदय को जला गया
तेरी याद ले , आ गया
मेरे मन को ले , चला गया .......
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें