रविवार, 9 जनवरी 2022

मां सरस्वती

मां सरस्वती

विद्या की देवी है तू ही

तू ही है वरदायिनी,

हम बच्चों को विद्या देती

है मां वीणा वादिनी,

तेरे ही आशीष से हम सब

पाते हैं विद्या अपार

वरदान तेरा मिलता है जब

होता सब का है बेड़ा पार,

ज्ञान भरे हम सब में मां

तेरी माया है अपरमपार,

वीणा का जो तार बजा दे

हो जाता, सबका उद्धार,

शब्दों की संरचना से है

करते हम मााँ नमन तुझे,

दीप ज्ञान का जला मााँ ऐसा

अमर रहे, ना कभी बुझे,

करती है राधिका वंदना

रखना तू लेखनी का ध्यान,

वरद हस्त मााँ रखकर सर पर

देना तू मुझे अभय वरदान,

मेरी है अभिलाषा इतनी

ज्ञान का सूरज उदित रहे,

सरल बने और सजग बने हम

सत्य असत्य क्या, विदित  रहे।

— राधिका भंडारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें