लोग आते हैं
समय चलता जाता है
जीवन की राह में
प्यार बढ़ता जाता है
और क्षण भंगुर जीवन में
जो चला जाए कोई
तो यकीन मानिए
बहुत याद आता है
स्मृति के पटल पर पर्दा
खुल जाता है
जो था अपने संग
वह फिर उस पर दिख जाता है
पल भर को आंखें नम
और चेहरे पर हंसी आती है
क्योंकि उसके साथ बिताया
हर क्षण समक्ष हो जाता है
यादें और समय का
बड़ा अटूट नाता है
मिश्री से घुली यादों की बर्फ
समय ही जमाता है
पीछे देखे तो सारी कहानी
चलचित्र सी लगे
वह जो चला गया
सच कहती हूं बहुत याद आता है
मैं नहीं कहती की यादों में इंसान
हर पल आंसू बहाता है
क्योंकि जीवन चलने के सच से ही
अवगत कराता है
पर जरा टटोलकर देखिए दिल मेरे दोस्तों
क्या कोई जाने वाले को पूर्णतया भुला पाता है
पूर्णतया भुला पाता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें